IND vs PAK Live Score Updates T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हाईवोल्टेज मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा है। इस मैच का सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार था। भारतीय टीम यहां पिछली हार का बदला लेने उतरेगी और पाकिस्तान की नजरें होंगी पुरानी लय को बरकरार रखने पर।
भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नाम पॉवरप्ले रहा है। उन्होंने दो ओवर फेंके और दोनों पाकिस्तानी ओपनर बाबर आजम व मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेज दिया। 6 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर है 2 विकेट पर 32 रन।
अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद रिजवान को 4 के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया है। पाकिस्तान ने 15 के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर का विकेट गंवा दिया है।
In the air & taken in the deep by @BhuviOfficial! 👏 👏@arshdeepsinghh scalps his 2⃣nd wicket as he dismisses Mohammad Rizwan. 👍 👍
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/mc9useyHwY #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/fr7MKHFUTE