हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंंग, 8 दिसंबर को नतीजे
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी।हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर एक फेज में चुनाव
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर एक फेज में चुनाव होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में हिमाचल में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इसी के साथ हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।कांगड़ा जिले की 15 सीटें पर मतदान 12 नवंबर को
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी को समाप्त होगा।