फोन में मौजूद ये ऐप्स लोगों का बैंक अकाउंट कर रही हैं खाली! Facebook ने दी डिलीट करने की चेतावनी

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

फोन में मौजूद ये ऐप्स लोगों का बैंक अकाउंट कर रही हैं खाली! Facebook ने दी डिलीट करने की चेतावनी

0


स्मार्टफोन्स आने के बाद यूजर्स की साइबर सिक्योरिटी एक बड़ा सवाल बन चुकी है। ऐसे में कई बड़ी कंपनियां यूजर्स की सुरक्षा के लिए कदम उठा रही हैं। अब एक नई रिपोर्ट निकलकर सामने आई है। Meta (Facebook) ने दावा किया है कि 10 लाख यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन्स में ऐसी ऐप डाउनलोड कर ली हैं जो उनकी निजी डाटा चुरा रही हैं। यानी अगर आपके अकाउंट में भी ऐसी ऐप्स हैं तो ये आपका निजी डाटा के साथ बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकती हैं।


Meta ने दावा किया है, ऐसी ऐप्स App Store और Play Store दोनों पर ही मौजूद हैं। यानी Android और iOS दोनों यूजर्स ही ऐसी ऐप्स को डाउनलोड कर चुके हैं। मेटा लगातार ऐसे यूजर्स को चेतावनी दे रही है। इसका एक ही उपाय है कि आप ऐसी ऐप्स को आज ही मोबाइल से डिलीट कर दें। आमतौर पर ऐसी ऐप्स कैमरा से संबंधित होती है जिसे डाउनलोड करने के बाद आपके फोन का कैमरा काफी क्लियर हो जाता है।


क्योंकि ऐसी सभी ऐप्स सबसे पहले आपसे फेसबुक लॉगइन के बारे में बोलती हैं। इधर आप लॉगइन करते हैं और उधर हैकर्स के हाथ में आपसे संबंधित हर जानकारी हासिल हो जाती है। अब हैकर्स ऐसी सभी ऐप्स का इस्तेमाल गलत तरीके से भी करने लगे हैं। यहीं से यूजरनेम और पासवर्ड तक चोरी होना शुरू हो जाता है। ऐसी बहुत सारी ऐप्स भी है जो Play Store पर लीगल दिखाती हैं, लेकिन जब आप उन्हें डाउनलोड करते हैं तो वो तुरंत लॉगइन करने के लिए इजाजत मांगती हैं।


अगर ऐसा कभी आपके साथ गलती से हो जाता है कि आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का ID और Password शेयर कर देते हैं तो आपको सबसे पहले तुरंत पासवर्ड बदल देना चाहिए। साथ ही आपको सबसे पहले ऐसी ऐप्स को भी डिलीट कर देना चाहिए। डिलीट करने से सबसे बड़ा फायदा होगा कि अगर VPN मोबाइल से कनेक्ट भी हुआ होगा तो हैकर्स उससे कुछ गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंक ऐप डिलीट होते ही VPN खुद Disconnect हो जाता है।


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)