दिल तो पागल है फिल्म को रिलीज होकर 25 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर माधुरी दीक्षित ने एक डांसिंग रील वीडियो शेयर किया है। वहीं करिश्मा कपूर ने एक पोस्ट शेयर की है। इसमें शाह रुख खान और वह नजर आ रही है।
फिल्म दिल तो पागल है के 25 वर्ष पूरे हुए है
रविवार को करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित और शाह रुख खान अभिनीत फिल्म दिल तो पागल है के 25 वर्ष पूरे हुए। करिश्मा कपूर ने फिल्म के सेट से कई तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'यादें हमेशा की।' पहली तस्वीर में करिश्मा कपूर फिल्म के सेट पर आईकॉनिक पोज देते हुए नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में वह यश चोपड़ा के साथ है। वहीं तीसरी और चौथी तस्वीर में वह शाह रुख खान और माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ रही है।
माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है
वहीं माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अरे रे अरे ये क्या हुआ फिल्म के गाने पर डांस करती नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'दिल तो पागल है के रिलीज के 25 वर्ष। अपने पसंदीदा गाने के साथ सेलिब्रेट कर रही हूं। आपका कौन सा है।