Delhi: हिरासत के बाद गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, केजरीवाल बोले- ये गुजरात के लोगों की जीत - Gujarat AAP Leadership

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

Delhi: हिरासत के बाद गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, केजरीवाल बोले- ये गुजरात के लोगों की जीत - Gujarat AAP Leadership

0


Gopal Italia News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में लिया था. कुछ घंटों बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. इस पर आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात के लोगों की जीत हुई.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते इन्हें गोपाल इटालिया को छोड़ना पड़ा. गुजरात के लोगों की जीत हुई." बता दें कि गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के तलब किया था, जिसके बाद वे दिल्ली स्थित एनसीडबल्यू के दफ्तर पहुंचे थे. यहां से उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और फिर लगभग तीन घंटे बाद बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.

इससे पहले, गोपाल इटालिया को हिरासत में लिए जाने का आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पुरजोर विरोध किया और बीजेपी पर निशाना साधा. आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी गुजरात के अंदर पाटीदार समाज के खिलाफ नफरत से भरी हुई है. ये पहला मौका नहीं है, बीजेपी को जब जब मौका मिला जेल डालने, गोली मारने का इसका इतिहास है. आप नेता ने कहा कि हार से बीजेपी बौखला गई है इसलिए उसके खिलाफ नया वीडियो लेकर आ जाती है. इसलिए उसे गिरफ्तार किया.

संजय सिंह ने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि बीजेपी पाटीदार समाज से क्यों नफरत करती है बीजेपी. गोपाल को क्यों जेल भेजना चाहती है. पूरा गुजरात गोपाल के साथ हो रहे अन्याय को देखा रहा है, उसके खिलाफ हो रहे जुर्म को देख रहा है , इसको लेकर गुस्सा है. इसके खिलाफ पूरा पाटीदार समाज बीजेपी को धूल चटाने का काम करेगा. तुम्हारी हार इसी जुल्म की वजह से गुजरात के आदमी ने लिख दी है."

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)