'लंबे समय से चल रही थी बातचीत' : बिहार उपचुनाव में BJP का समर्थन करने का चिराग पासवान ने किया ऐलान

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

'लंबे समय से चल रही थी बातचीत' : बिहार उपचुनाव में BJP का समर्थन करने का चिराग पासवान ने किया ऐलान

0


बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. बीजेपी को चिराग पासवान ने दोनों सीट पर समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी नेताओं से लंबी बातचीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई, इस दौरान कई और बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. ये चर्चा आने समय में और जारी रहेगी. छठ पर्व और चुनाव बीतने पर पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात होनी है. लेकिन फिलहाल मौजूदा चुनाव में ये फैसला कर लिया गया है कि पार्टी हरसंभव मेहनत कर बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने की कोशिश करेगी..

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या एनडीए में उनकी वापसी तय मानी जा रही है, क्या उनका मंत्री बनना तय है. जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ उपचुनाव की बात कर रहा हूं. वहीं आगे के कार्यक्रम बातचीत के बाद तय होगा. चिराग पासवान ने ये भी बताया कि  गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के समर्थन में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. संजय जायसवाल ने कहा कि चिराग पासवान शुरू से ही बीजेपी का समर्थन दे रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए वह प्रचार नहीं कर पाएंगे. इन दोनों सीटों पर उनके मौजूदा सहयोगी राजद का पूर्व गठबंधन सहयोगी भाजपा के साथ सीधा मुकाबला है. बता दें दो महीने पहले राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहला उपचुनाव है. गोपालगंज में आरजेडी व बीजेपी के अलावा बहुजन समाज पार्टी भी मुकाबले में है जिसने इंदिरा यादव को टिकट दिया है. इंदिरा, लालू प्रसाद के साले अनिरुद्ध यादव उर्फ साधु यादव की पत्नी हैं.

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)