AAP नेता के 'राम-कृष्ण को न मानने' वाले बयान पर भड़के Arun Govil

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

AAP नेता के 'राम-कृष्ण को न मानने' वाले बयान पर भड़के Arun Govil

0



इस साल दशहरा के मौके पर हुए एक समारोह में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में लोगों को भगवान राम और कृष्ण समेत हिंदी देवी-देवताओं को न मानने की शपथ दिलाई गई थी। ऐसा हाल देखकर और राजेंद्र पाल गौतम का बयान सुनकर अरुण गोविल बिफर गए हैं। रामानंद सागर के टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अब इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।Arun Govil ने राजेंद्र पाल गुप्ता को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह गुस्से में पूछ रहे हैं कि आखिर इस धरती पर हो क्या रहा है। लोगों को शपथ दिलाई जा रही है कि वो ब्रह्मा, विष्णु, महेश, हनुमान और राम को नहीं मानेंगे। लोगों को शपथ दिलाई जा रही है कि वो मां काली, सरस्वती और दुर्गा की पूजा नहीं करेंगे। अरुण गोविल ने कहा कि जो लोग शपथ दिला रहे हैं, वो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन जो लोग शपथ ले रहे हैं वो यह क्यों नहीं सोचते कि वो क्यों ऐसा कर रहे हैं?

अरुण गोविल बोले- समाज के लिए घातक हो सकती है ये बुराई

अरुण गोविल ने आगे कहा कि शपथ लेने वाले लोगों के साथ-साथ हर किसी को इसका विरोध करना चाहिए। अरुण गोविल ने कहा कि जो भी लोग भगवान राम का विरोध कर रहे हैं, वो नहीं जानते कि राम कौन हैं। अरुण गोविल ने कहा कि भगवान ने तो कभी जाति और धर्म के नाम पर कभी भेदभाव नहीं किया और न ही उन्हें कभी सत्ता की लालसा रही थी। उन्होंने वीडियो में भगवान कृष्ण का जिक्र करते हुए कहा कि जिस भागवत गीता की कसम खाई जाती है, उसी गीता का उपदेश देने वाले (भगवान कृष्ण) का अपमान करना, अपमान करके शपथ लेना बहुत घातक है। अरुण गोविल ने कहा कि जो भी लोग कृष्ण का विरोध कर रहे हैं उन्हें एक बार गीता जरूर पढ़नी चाहिए। अपने वीडियो में अरुण गोविल ने यह भी कहा कि उनका मकसद किसी को भड़काना नहीं है और न ही वह किसी को बुरा बोल रहे हैं। वह बस बुराई का विरोध कर रहे हैं, जो समाज के लिए घातक हो सकती है।



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)