7 दिन में सीधा घर पहुंचेगा Driving License, नियम में हुआ बदलाव, Online करें Apply

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

7 दिन में सीधा घर पहुंचेगा Driving License, नियम में हुआ बदलाव, Online करें Apply

0

 


अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है। क्योंकि समय के साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव हो रहा है। आज हम आपको नए नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। बस आप घर बैठे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।चंडीगढ़ में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। अब घर बैठे रजिस्ट्री एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी में अप्लाई किया जा सकेगा। यानी अब RTO के चक्कर काटने से आप बच जाएंगे। दिल्ली में तो पहले ही ऑनलाइन सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है। कुछ समय पहले ही दिल्ली सरकार ने RTO में होने वाले कई कामों को ऑनलाइन कर दिया था। जैसे अगर आपको Vehicle Transfer करवाना है तो भी RTO जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Official Site पर जाकर कर सकते हैं अप्लाई-


अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट (https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do) पर जाना होगा। यहां जाने के बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा। दिल्ली का चयन करने के बाद आपको लर्नर लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही आप DL बनवा सकते हैं। यहां आपको एक छोटा-सा टेस्ट देना होगा जो ऑनलाइन ही होगा।


RTO जाकर देना होगा टेस्ट-



लर्निंग लाइसेंस के एक महीने बाद आप लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लाइसेंस अप्लाई करने के बाद आपको एक ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए RTO जाना होगा। यहां टेस्ट देने के बाद आपका लाइसेंस बनवाने का रास्ता साफ हो जाएगा। लेकिन टेस्ट क्लियर करना जरूरी होगा। अगर आप टेस्ट क्लियर नहीं कर पाते हैं तो आपको दोबारा प्रोसेस करना होगा। सभी चीजें करने बाद महज 7 दिन में ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा।


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)