नया 5G फोन हो जाएगा कबाड़? इन फोन में नहीं मिलेगी 5G सर्विस, जानें डिटेल

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

नया 5G फोन हो जाएगा कबाड़? इन फोन में नहीं मिलेगी 5G सर्विस, जानें डिटेल

0

 


भारत में एयरटेल (Bharti Airtel) की तरफ से 5G नेटवर्क को रोलआउट कर दिया गया है। वैसे भारत में काफी लंबे वक्त से 5G स्मार्टफोन की बिक्री हो रही है। पिछले एक साल से भारत में बिकने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन 5G इनेबल्ड हैं। ऐसे में जब भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में 5G नेटवर्क उपलब्ध हो गया है, तो कई सारे लोग अपने 5G फोन पर 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं। लेकिन उनका 5G स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं कर रहा है? दरअसल काफी सारे लोग शिकायत कर रहे हैं कि 5G स्मार्टफोन और 5G नेटवर्क सपोर्ट होने के बाद भी उनके स्मार्टफोन में 5G नहीं चल रहा है। जबकि उनके इलाके में 5G सर्विस को एयरटेल की तरफ से उपलब्ध करा दिया गया है, तो सवाल उठता है कि क्या आने वाले दिनों में 5G स्मार्टफोन कबाड़ होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से..

क्या कबाड़ हो जाएंगे नए 5G फोन

आपका नया 5G स्मार्टफोन खराब नहीं होने जा रहा है। दरअसल स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्स की तरफ से 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि इन फोन को 5g सपोर्ट मैन्युफैक्चर्स की तरफ से इनेबल्ड नहीं किया गया है। मार्केट में ज्यादातर 5G स्मार्टफोन में डिसेबल मोड में 5G नेटवर्क उपल्बध हैं। स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट इनेबल्ड करने के लिए मैन्युफैक्चर्स की तरफ से OTA अपडेट जारी किया जाएगा। ऐसे में आपके 5G स्मार्टफोन के लिए जल्द OTA अपडेट जारी किया जाएग। बता दें कि Realme ने अपने 5G स्मार्टफोन में OTA अपडेट देना शुरू कर दिया है।

5G इनेबल्ड सेटिंग

एयरटेल का दावा है कि 5th जनरेशन सेलुलर कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में कुछ सेटिंग में बदलाव भी करना होगा। इसके लिए नेटवर्क ऑप्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको 5G ऑप्शन चुनना होगा।


कौन से स्मार्टफोन में मिलेगा 5G सपोर्ट

अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सपोर्ट कर रहा है या नही? तो आप स्मार्टफोन के बॉक्स पर दी गई जानकारी से 5G बैंड सपोर्ट के बारे में डिटेल हासिल कर सकते हैं।


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)