क्रिकेट की बाइबल कहलाने वाली मैग्जीन विज्डन ने इंडिया की ऑलटाइम टी-20 टीम बनाई है। ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलने गई टीम के 7 खिलाड़ी विज्डन की इस लिस्ट में शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि टी-20 में भारत को पहला और इकलौता वर्ल्ड कप दिलाने वाले कैप्टन एमएस धोनी को टीम में जगह नहीं दी है। विकेट कीपर के तौर पर इसमें दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है।
विज्डन की ऑलटाइम इंडियन टी-20 टीम में कौन-कौन?
1. रोहित शर्मा
2. विराट कोहली
3. सूर्यकुमार यादव
4. युवराज सिंह
5. हार्दिक पंड्या
6. सुरेश रैना
7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
8. आर अश्विन
9. भुवनेश्वर कुमार
10. जसप्रीत बुमराह
11. अशीष नेहरा
12. वीरेंदर सहवाग
विज्डन का तर्क- शुरुआती सितारों की तुलना आज के स्टार्स से करना संभव नहीं
विज्डन ने मंगलवार रात टीम अनाउंस करते हुए लिखा, 'किसी भी स्टैंडर्ड के हिसाब से टीम चुनना आसान नहीं है। हर जगह के लिए प्रतिस्पर्धा है। इस फॉर्मेट के शुरुआती वर्षों के सितारों की तुलना अभी के खिलाड़ियों से करना आसान नहीं है, जो हर साल 2 महीने IPL खेलते हुए बिताते हैं। यहां सबसे बड़ी एब्सेंस एमएस धोनी की है, जिन्होंने भारत को इकलौता टी-20 वर्ल्ड कप जिताया है।'