143 :मोरबी हादसे में मौत,और बढ़ सकता है आंकड़ा, पीएम के कई कार्यक्रम रद्द -Morbi bridge collapse

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

143 :मोरबी हादसे में मौत,और बढ़ सकता है आंकड़ा, पीएम के कई कार्यक्रम रद्द -Morbi bridge collapse

0
मौत का पुल: रेस्क्यू अभियान 

Dhruv parmar/ गुजरात के मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बचाव के काम में सेना, वायुसेना के साथ तमाम एजेंसियों को लगाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी मोरबी में मौजूद हैं, बचाव कार्य में लोगों की डेडबॉडी मिलने का क्रम जारी है।-Morbi bridge collapse


हाइलाइट्स:-

- मोरबी हादसे में अब तक 143 की मौत

- 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. 

- 19 लोगों का इलाज चल रहा है. 3 लोगों को राजकोट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

- मोरबी सिविल अस्पताल में अन्य अस्पतालों से करीब 40 डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है. 

- मौके पर करीब 30 एंबुलेंस को तैनात किया गया है. 

- एनडीआरएफ की 5 टीमों में करीब 110 सदस्य रेस्क्यू में जुटे हैं. 

- जामनगर एसडीआरएफ की 2, वड़ोदरा और गोंधाल की 3-3 टुकड़ियां रेस्क्यू में जुटी हैं. 

- रेस्क्यू के लिए 20 बोट तैनात की गई हैं.

-मोरबी हादसे में बचाव के काम सेना और एनडीआरएफ जुटी

-सोमवार दोपहर तक बचाव का काम पूरा हो पाने की उम्मीद

-पुल का संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवडिया से आज मोरबी जा सकते हैं-Morbi bridge collapse





गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार सुबह सात बजे तक मृतकों की संख्या 143 पहुंच गई। मच्छु नदी में बचाव कार्य को तेज करने के लिए सेना की मदद की जा रही है। इस काम एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ की टीमें भी लगी हुईं हैं। तो वहीं दूसरी राज्य में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी दे रात तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। दु:खद बात यह है कि बचाव कार्य के दौरान डेडबॉडी मिलने का सिलसिला जारी है। आशंका जताई जा रही है कि मतृकों की और बढ़ सकती है और सोमवार को दोपहर तक रेस्क्यू का काम पूरा होने का अनुमान है। बचाव के काम केंद्रीय एजेंसियों के साथ फायर ब्रिगेड, कोस्ट गार्ड, गरुड़ कमांडो और नेवी की मदद ली जा रही है। हादसे में मरने वालों में ज्यादातर मोरबी और आसपास के निवासी हैं।-Morbi bridge collapse





पीएम के गुजरात प्रवास में आ सकता हैं,बदलाव -Morbi bridge collapse

गुजरात के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी जा सकते हैं। पीएम के कई कार्यक्रमों को रद्द किया गया है। पीएम मोदी इस हादसे को लेकर सतत मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल में संपर्क में हैं। तो वहीं दूसरी बीजेपी ने अपने तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। 1 नवंबर को गांधीनगर में होने वाले पेज समिति प्रमुखों के दिवाली मिलन समारोह को रद्द कर दिया गया है। कांग्रेस ने भी 31 अक्तूबर से शुरू हो रही प्रदेश व्यापी परिवर्तन संकल्प यात्रा को स्थगित कर दिया है, हालांकि यात्रा के लिए गुजरात पहुंच रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मोरबी जाने का कार्यक्रम है।-Morbi bridge collapse




सरकार ने बनाई एसआईटी जांच टीम ,पांच सदस्य हादसे के तथ्यों का करेंगे संशोधन -Morbi bridge collapse


मोरबी के दर्दनाक हादसे की जांच के लिए सरकार ने विशेष जांच दल का गठन किया है। इस पांच सदस्यीय दल में आर एंड बी के सचिव संदीप वसावा, आईएएस राजकुमार बेनीवाल, आईपीएस सुभाष त्रिवेदी, चीफ इंजीनियर के एम पटेल के साथ डॉ. गोपाल टांक को रखा गया है। यह विशेष जांच टीम हादसे के कारणों का पता लगाएगी। मोरबी के इतिहास में 43 साल बाद यह दूसरी बड़ा हादसा है। 11 अगस्त को 1979 में मच्छू नदी का डैम टूटने पर  25,000 लोगों की मौत हुई थी।-Morbi bridge collapse


कंपनी के खिलाफ केस दर्ज,IPC तहत कई बड़ी धाराएं -Morbi bridge collapse




मोरबी हादसे को लेकर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें आईपीसी की 304, 308, 114 लगाई गई हैं। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। मोरबी के इस ऐतिहासिक पुल को हाल ही में ओरेवा नाम की कंपनी ने लिया था। टेंडर की शर्तों के अनुसार कंपनी को अगले 15 सालों तक इस पुल का रखरखाव करना था। कंपनी ने सात महीने की मरम्मत के बाद इस 26 नंवबर को लोगों के लिए खोला था। पांच दिन बाद 30 अक्तूबर की शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच पुल हादसे का शिकार हो गया।-Morbi bridge collapse



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)