सीमापुरी में तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचला, चार की मौत, दो घायल

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

सीमापुरी में तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचला, चार की मौत, दो घायल

0


राजधानी के सीमापुरी इलाके में देर रात तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। डीटीसी डिपो रेडलाइट पार करते वक्‍त, ट्रक डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। बुधवार सुबह 1.51 बजे हुई घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। एक व्‍यक्ति को अस्‍पताल पहुंचने पर मृत घोषित किया गया। अस्‍पताल में इलाज के दौरान एक अन्‍य की मौत हो गई। दो घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके ट्रक की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 52 साल के करीम, 45 वर्षीय राहुल, 38 वर्षीय शाह आलम और 25 साल के छोटे खान के रूप में हुई है। 30 साल के प्रदीप और 16 वर्षीय मनीष घायल हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)