इस गुजराती एक्टर ने कर दिया खान सितारे को रिप्लेस

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

इस गुजराती एक्टर ने कर दिया खान सितारे को रिप्लेस

0


 कुछ दिनों पहले खबर थी कि वेब सीरीज स्कैम 1992 से रातोंरात शोहरत पाने वाले प्रतीक गांधी अब राहुल ढोलकिया की फिल्म अग्नि में नजर आएंगे. लेकिन अब जो बात निकल कर आई है, उसने लोगों को चौंकाया है. बॉलीवुड गलियारों में हो रही चर्चाओं की मानें तो ढोलकिया की इस फिल्म में पहले सैफ अली खान थे. वह यह फिल्म साइन कर चुके थे तथा फिल्म के लिए डेट्स भी दे चुके थे. लेकिन फिर अचानक कुछ हुआ कि उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया. जब उन्होंने यह फिल्म छोड़ी तो राहुल ने बिना किसी देरी के प्रतीक गांधी को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया. प्रतीक को स्कैम 1992 में हर्षत मेहता के रोल में जबर्दस्त शोहरत मिली. हालांकि बॉलीवुड में हीरो के रूप में उनकी डेब्यू फिल्म भवई (2021) फ्लॉप रही थी. अग्नि में प्रतीक के साथ तीन और कलाकार हैं.

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म

अग्नि 2019 में मुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित केसरबाई चाल के ढह जाने वाली घटना पर आधारित है. 16 जुलाई 2019 को दक्षिण मुंबई के डोंगरी में एक चार मंजिला आवासीय इमारत गिर गई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए तथा कई लोगों की मौत हो गई थी. यह इमारत लगभग 100 साल पुरानी थी. इस इमारत के राहत और बचाव काम मे लगभग 30 घंट लगे थे. इस घटना के समय आपदा में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचावकर्मियों के साथ-साथ आम जनता भी आगे आई. चार फायरमैन को अच्छे काम के प्रदर्शन के लिए प्रेजिडेंट फायर सर्विस मैडल से नवाजा गया. यह फायरमैन थे डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर यशवंत जाधव, सीनियर स्टेशन ऑफिसर उमेश पलांडे, लीडिंग फायरमैन तुकाराम पाटिल तथा फायरमैन सतीश सिंगाजड़े. इस फिल्म में इन सभी की फैमिली और पर्सनल लाइफ को भी दिखाया जाएगा.

सितारे और भी हैं

अग्नि में प्रतीक गांधी के अपोजिट साई ताम्हनकर नजर आएंगी. इनके अलावा दिव्येंदु शर्मा और संयमी खेर की भी फिल्म में मुख्य भूमिका होगी. फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबरें हैं. इसका मुख्य हिस्सा मुंबई और दिल्ली में शूट किया जाएगा. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. संयमी खेर फरहान-रितेश के प्रोडक्शन हाउस की एक और फिल्म घूमर भी कर रही हैं. इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन हैं.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)