इंस्टाग्राम लेकर आया पेरेंटल सुपरविजन टूल, अब मां-बाप रख सकेंगे अपने बच्चों पर नजर

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

इंस्टाग्राम लेकर आया पेरेंटल सुपरविजन टूल, अब मां-बाप रख सकेंगे अपने बच्चों पर नजर

0


अब माता-पिता (Parents) सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने बच्चों का ध्यान रख सकेंगे. फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की कंपनी मेटा (Meta) ने एक पेरेंटल सुपरविजन टूल (Parental Supervision Tool) और फैमिली सेंटर (Family centre) प्रोग्राम पेश किया है, जिसके जरिए मां-बाप अपने बच्चों की सोशल मीडिया पर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे. इसके साथ ही बच्चे साइट पर कितना समय बिताएं इसको भी मां बाप मैनेज कर सकेंगे.

इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मेटा माता-पिता और अभिवावकों के साथ मिलकर काम कर रही है और डिजिट सेवाओं के बारे में शिक्षा देने का प्रय़ास कर रही है. फेसबुक इंडिया (मेटा), इंस्टाग्राम की पब्लिक पॉलिसी की मुखिया नताशा जोग ने बताया कि हाल के कुछ सालों में हमने उम्र के हिसाब के फीचर्स और सुविधाएं पेश किए हैं जिनसे युवाओं को अपना अनुभव बढ़ाने में मदद मिली है.


टाइम स्पेंड ट्रैक कर पाएंगे पेरेंट्स

नताशा जोग ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर बच्चे किसी गलत चीजों का इस्तेमाल न करें इसलिए इंस्टाग्राम पर हमने पेरेंटल सुपरविजन टूल पेश किया है, इसके जरिए माता-पिता अपने बच्चे पर नजर रख पाएंगे, साथ ही उनका टाइम स्पेंड ट्रैक कर पाएंगे. इतना ही नहीं उनके अकाउंट को को एक्सेस कर पाएंगे. अगर बच्चे इंस्टाग्राम पर कोई शिकायत उठाते हैं तो माता-पिता और अभिवावकों को भी नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

एक एप पर फेसबुक और इंस्टाग्राम

इसके साथ ही मेटा (Meta) अब यूजर्स को एक और सुविधा देने जा रही है, जिसके जरिए फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) एक ही एप पर यूज कर सकेंगे. कहने का मतलब है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम को यूज करने के लिए अलग-अलग एप (App) की जरूरत नहीं होगी. इसको लेकर मेटा (Meta) ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. कुछ यूजर्स को फेसबुक स्टेटस (Facebook Status) शेयर करने पर एक साथ इंस्टाग्राम पर भी शेयर (Share) करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है. टेस्टिंग के बाद इस फीचर को जारी कर दिया जाएगा.


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)