Instagram दुनियाभर का एक पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप है। इस ऐप को दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स यूज करते हैं। यूजर्स को हमेशा अपने प्रति आकर्षित बनाए रखने के लिए मेटा (Meta) अपने इस ऐप में नए फीचर्स को शामिल करता रहता है। इस बार मेटा ने अपने इस ऐप यानी इंस्टाग्राम में एक ऐसा फीचर शामिल किया है, जिसका इंतजार इंस्टाग्राम लवर्स पिछले काफी महीनों से कर रहे थे।
अब यूजर्स 60 सेकेंड तक की इंस्टाग्राम स्टोरी सिर्फ एक स्लाइड में ही अपलोड कर पाएंगे। अभी तक आपने अगर लंबी वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया होगा तो देखा होगा कि ज्यादा लंबी वीडियो एक स्लाइड में नहीं लगाई जा सकती थी। अभी तक यूजर्स एक स्लाइड में सिर्फ 15 सेकेंड की वीडियो को ही अपलोड कर पाते थे। अगर वीडियो 15 सेकेंड से ज्यादा की होती थी तो उसे इंस्टाग्राम अपने-आप 15-15 सेकेंड की क्लिप्स में बांट कर अलग-अलग स्लाइड में अपलोड कर देता था।
हालांकि अब ऐसा नहीं होगा। अब यूजर्स 60 सेकेंड यानी एक मिनट तक की वीडियो को सिंगल स्लाइड में इंस्टाग्राम स्टोरी में अपलोड कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता ने इस नए फीचर की पुष्टि करते हुए कहा कि अब यूजर्स एक मिनट तक की वीडियो क्लिप को एक बार में अपलोड कर पाएंगे। इंस्टाग्राम अपने इस फीचर को रोल आउट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और जल्द ही यूजर्स इसे यूज भी कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम को सबसे तगड़ा कंप्टीशन टिकटॉक से मिलता है। हालांकि, भारत में टिकटॉक बैन है, लेकिन फिर भी इंस्टाग्राम अपने दुनियाभर के सभी यूजर्स को आकर्षित बनाए रखने के लिए नए और खास फीचर्स को पेश करता रहता है।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ने हाल ही में रील्स की लेंथ को भी 60 सेकेंड से बढ़ाकर 90 सेकेंड तक किया था। इसकी वजह से रील्स बनाने वाले यूजर्स को काफी फायदा हुआ क्योंकि वो ज्यादा कंटेंट वाली रील्स नहीं बना पाते थे। अब इंस्टाग्राम ने स्टोरी अपलोडिंग की लेंथ को भी बढ़ा दिया है। देखना होगा कि आने वाले समय में इंस्टाग्राम और कौन-कौन से नए फीचर्स को अपने ऐप में शामिल करता है।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |