ताइवान के दक्षिणपूर्वी तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है। अमेरिकन जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप ताइवान समय के मुताबिक, 2:44 बजे ताइतुंग शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) नॉर्थ में आया। इसे लेकर जापान ने ताइवान के पास स्थित आइलैंड्स में सुनामी की चेतावनी जारी की है।