जबर निकली कटरीना कैफ, ईशान और सिद्धांत की 'फोनबूथ' का ट्रेलर

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

 जबर निकली कटरीना कैफ, ईशान और सिद्धांत की 'फोनबूथ' का ट्रेलर

0

कैटरीना कैफ , ईशान खट्टर और स‍िद्धांथ चतुर्वेदी स्टारर हॉरर कॉमेडी 'फोनबूथ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नाम सुनने से आपको भले ये हॉरर फिल्म लग रही हो, लेकिन सच है कि फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। दरअसल 2 मिनट 49 सेकंड के इस ट्रेलर में हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोनबूथ' की वैसी झलकियां हैं, जिसे देखने के साथ आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। फिल्म में कॉमेडी का भरपूर डोज़ है, जिसकी बॉलीवुड के फैन्स को लंबे समय से इंतजार है। इसी के साथ कटरीना कैफ का एक वीडियो भी सुर्खियों में है जिसमें वह अपनी शादी और इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर हसबैंड विक्की कौशल के बारे में बातें कर रही हैं।

हॉरर कॉमेडी 'फोनबूथ' का ट्रेलर देख फैन्स हो रहे खुश

ईशान और सिद्धांत भूत पकड़ने का काम करते हैं और उनके इस काम में साथ मिलता है कटरीना कैफ का। भटकी हुई आत्माओं को मोक्ष दिलाने के काम में जुटे हैं ईशान और सिद्धांत, जिसमें जैकी श्रॉफ की एंट्री होती है। गुरमीत सिंह निर्देशित इस फिल्म में डरावने भूत भी हैं, उसे पकड़ने का तिकड़म भी, लेकिन डर से अधिक आपको हंसी आएगी। इस फिल्म को रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने प्रड्यूस किया है। फिल्म मजेदार है और लोग खुश होकर कहते नजर आ रहे हैं कि फाइनली बॉलीवुड में कोई एंटरटेनिंग फिल्म आ रही है। लोगों ने कहा है- यह उम्मीद से बड़ी निकल गई है। लोगों ने कटरीना के प्रजेंस और उनकी हिन्दी की भी तारीफ की है जो सुधर गई है।



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)