Deepika Padukone और Ranveer Singh के रिश्ते में क्या आ गई है खटास?

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

Deepika Padukone और Ranveer Singh के रिश्ते में क्या आ गई है खटास?

0

 


एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी खराब सेहत की वजह से सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों उन्हें हल्कि बेचैनी महसूस होने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब वह पहले से बेहतर हैं. उनके पूरे तरह से ठीक होने की अभी खबर भी नहीं आई थी कि इस बीच एक्ट्रेस की मैरिड लाइफ से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.


दरअसल, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेकर इंटरनेट पर ऐसी खबरें फैली हुई हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं. ऐसी खबरों से बाजार तब गर्माया जब कपल से जुड़ा एक ट्वीट किसी यूजर ने वायरल किया, जिसमें लिखा था 'ब्रेकिंग! #DeepikaPadukone और #RanveerSingh के बीच सब कुछ ठीक नहीं है!!!' इसे लेकर लोगों के बीच अफवाहें फैल गईं कि क्या वाकई ऐसा है.कपल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर फैली अफवाहों के बीच रणवीर सिंह ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान दीपिका संग अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने बताया 'टचवुड... हम मिले और 2012 में डेटिंग शुरू की.. इसलिए 2022 में मुझे और दीपिका को दस साल हो गए हैं'. इसके बाद दीपिका संग किसी फिल्म में साथ आने को लेकर उन्होंने कहा कि दीपिका के लिए उनके मन में बेहद सम्मान है और वह उनकी काफी प्रशंसा करते हैं.


रणवीर आगे कहते हैं, 'सभी के लिए एक अच्छा सरप्राइज है. आप लोग बहुत जल्द हमें साथ देखेंगे. वह मेरे साथ हुई सबसे अच्छी चीजों में से एक है और मैं अपने जीवन में उनके लिए बहुत आभारी हूं'. इससे पहले कपल का एक क्यूट वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रणवीर अपनी सफलता का श्रेय दीपिका को देते नजर आए थे.


बताते चलें कि, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी नवंबर 2018 में हुई थी. इससे पहले दोनों लगभग 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां दीपिका 'पठान' और फाइटर' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वहीं रणवीर 'सर्कस', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों में दिखेंगे.

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)